Surprise Me!

एचटी तार से डम्पर वाहन में लगी भीषण आग

2020-10-23 0 Dailymotion

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी के थाना क्षेत्र के एक गाँव में गिट्टी लेकर आया डम्पर वापस जाते समय हाईटेंशन लाइन में छू जाने से जलकर राख हो गया । सूचना पर पहुँची अग्निशमन की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैंता निवासी पप्पू खां पुत्र इस्माइल खां ने अपना मकान बनाने के लिए गिट्टी मंगाई थी जो डम्पर लेकर सुबह लगभग दस बजे सैंता गाँव आया था गिट्टी उतार कर वापस जाते समय वह जैसे ही जूनियर स्कूल के पास आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने पहुँचा तभी पास में रखे ट्रांसफार्मर में एच टी लाईन का वायर डम्पर के संपर्क में आ गया जिससे डम्पर में आग लग गई डम्पर के चालक एवं परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । डम्पर मोहम्मद इरसाद पुत्र हाजी मुस्ताक निवासी गाँव बारा अकबर जिला कानपुर चला रहा था। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।