Surprise Me!

कजरवारा: मा काली की महा आरती

2020-10-24 5 Dailymotion

रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 66 मैं कजरवारा की महाकाली की 24/10/2020/को महा आरती हुई| आरती में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्साह के साथ समस्त भक्तजन महाकाली के चरणों में श्रीफल लेके पहुंचे पूरे जबलपुर से भक्तों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सामान्य आलोक मिश्रा जी ने भी संपूर्ण परिवार के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया|  बीजेपी के नेता श्री दीपांकर बेनर्जी संपूर्ण परिवार के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त जय हो महाकाली उत्सव समिति की तरफ से संपूर्ण भक्तजनों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं समिति के संरक्षक सुशील कुमार जसेले जी की तरफ से सभी सहयोगियों के और सभी भक्तों को चरणों में प्रणाम किया|