Surprise Me!

बेगुनाहों के साथ मारपीट करने में पुलिस अव्वल

2020-10-24 2 Dailymotion

हटा। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मारपीट के मामले के बाद अब बेगुनाहों के साथ मारपीट करने के मामला सामने आया है। जिससे हटा पुलिस का रवैया अब अमन पसन्द वासियो के लिए सिर दर्द बन गया है। पिछले सप्ताह रोढा निवासी एक पंडित के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के बाद बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लेने से कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी कि अब एक और मामला मारपीट से पैर टूटने का प्रकाश में आया है। कुशवाहा समाज के लोगों ने शनिवार को एसपी हेमंत चौहान के यहां एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 15 अक्टूबर को आजाद वार्ड में एक परिवार मे चोरी की घटना हुई थी, उसी दिन कमलेश पटेल किसी काम से अपने घर हिंडोरिया गया था और पुलिस ने शक के आधार पर पहले पुत्र आकाश पटेल को 16 अक्टूबर और मेरे लिए 18 अक्टूबर को हिन्डोरिया के मुकरवा मोहल्ले से मेरे घर से लेकर आई और लाक अप में बंद कर मारपीट, गाली गलौज की।