जबलपुर: नर्मदा संरक्षण, भूमाफिया, अवैध उत्खनन, गोशाला की भूमि कब्जे को लेकर समर्थ भैया जी सरकार व नर्मदा भक्तों का सिविक सेंटर से लेकर कलेक्टर कार्यलय तक उग्र आंदोलन| छावनी में तब्दील हुआ कलेक्टर कार्यलय| लंबे समय से नर्मदा संरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे समर्थ भैया जी सरकार व नर्मदा भक्तों का गुस्सा फूट पड़ा | नर्मदा नदी में खुलेआम हो रहे अवैध रेत उत्खनन, भूमाफियों द्वारा नर्मदा भूमि पर अवैध कब्जा कर इमारतें बनाने व प्रशाशन द्वारा कारवाही न करने को लेकर सिविक सेंटर में प्रदर्शन करते हुए भूमाफियाओं पर कार्यवाही की मांग की गई| इस दौरान प्रदर्शन में सैकड़ो नर्मदा भक्त, नर्मदा मैया के जयकारे लगा रहे थे| वही सिविक सेंटर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया| लेकिन भैया जी सरकार व नर्मदा समर्थक कारवाही को लेकर कलेक्टर कार्यलय कूच करने लगे। इस दौरान नर्मदा भक्तों को पुलिस ने रोकने का भरपूर प्रयास किया, कई नर्मदा भक्तों को पकड़ कर पुलिस वहानो पर बैठाया गया| इस दौरान पुलिस व नर्मदा भक्तों में झड़प भी हुई।