Surprise Me!

पाकिस्तान से बीकानेर आया PIA लिखा 'छोटा हेलीकॉप्टर', सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

2020-11-04 415 Dailymotion

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर नापासर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शेरेरा के गांव आसेरा की रोही में धनाराम के खेत में एक हेलीकॉप्टर नुमा गुब्बारा मिला है, जो पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पार यहां आया है। सूचना मिलने पर बीकानेर की शेरेरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुरजा राम को मिली जिस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज ने नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर को सूचित किया।