Surprise Me!

अभिभावक कल्याण संघ ने शुरू से ही ऑनलाइन शिक्षा का विरोध किया है

2020-11-09 8 Dailymotion

जबलपुर: अभिभावक कल्याण संघ ने शुरू से ही ऑनलाइन शिक्षा का विरोध किया है| आज उसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण जबलपुर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक के सोशल मीडिया के माध्यम से जारी हुए वीडियो से मिलता है, जिसमें स्कूल के बच्चों को जब ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था तब स्कूल के प्रबंधक ऑनलाइन शिक्षा के दौरान ही सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे थे| यह वही स्कूल है जहां पर स्कूल के प्रबंधक के द्वारा अपने अभिभावकों को "कुत्ता" जैसी परिभाषा से संबोधित किया जाता है| आखिर ऑनलाइन शिक्षा में क्या बच्चों को सिगरेट पीने की ऑनलाइन क्लास दी जा रही थी? पूछता है अभिभावक| जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर मध्य प्रदेश के प्रबंधक अखिलेश मैंबन अपने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज के दौरान कैसे सिगरेट पी जाती है| अगर ऐसे शिक्षक हमारे बच्चों के हुए तो बंटाधार होना तय है|