Surprise Me!

Jammu kashmir: घाटी से आतंक का सफाया, एनकाउंटर के बाद 11 AK47 बरामद

2020-11-19 28 Dailymotion

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे स्थित नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास यह मुठभेड़ हुई है. दरअसल, खुफिया एजेंसी से सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल बान टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.सुबह पांच बजे के करीब चावल से लदे एक ट्रक में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का समूह जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जा रहा था. ट्रक को नाके पर रोका गया और चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान ट्रक में सवार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद चारों आतंकियों का सफाया कर दिया गया है.
#Jammukashmir #Nagrotaencounter #Indiansecurityforce