Surprise Me!

Khabar Cut To Cut : हर तरफ हंगामा ही हंगामा

2020-11-27 21 Dailymotion

कृषि कानून पर पंजाब के किसान उग्र हुए और दिल्‍ली के लिए कूच कर दिया. हरियाणा में उन्‍हें रोकने की कोशिश हुई तो माहौल हिंसक हो गया. किसानों पर टियर गैस और वॉटर कैनन का इस्‍तेमाल किया गया. किसानों ने हर उस रास्‍ते को पकड़ा, जिसका रास्‍ता दिल्‍ली की ओर जाता है. कई जगहों पर किसानों की ओर से पुलिस पर पथराव भी किए गए. इसके अलावा ट्रेड यूनियन ने भी भारत बंद किया था, जिससे कई जगहों पर चक्‍का जाम होने की नौबत आ गई.