Surprise Me!

सोनिया गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं तो हार का ठीकरा दूसरे पर क्यों फोड़ा जा रहा : अवनिजेश अवस्‍थी

2020-12-06 2 Dailymotion

हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? जीतकर भी कैसे 'हार' गए ओवैसी-KCR? इन सवालों के जवाब में राजनीतिक विश्‍लेषक अवनिजेश अवस्‍थी ने कहा, आप 51 सीटों पर चुनाव लड़कर मेयर बनने की बात कर रहे हैं. ये वहीं हैदराबाद के निजाम हैं, जिन्हें सरदार पटेल ने क्या कहा था. सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अध्यक्ष हैं तो हार का ठीकरा दूसरे पर क्यों फोड़ा जा रहा है. अब देश की राजनीति बदल गई है. अब बांटने की राजनीति नहीं चलेगी, ये बात कांग्रेस को समझ में आनी चाहिए. टीआरएस का AIMIM के साथ गुप्त समझौता है.#हैदराबाद_या_भाग्यनगर #DeshKiBahas