Surprise Me!

मांगलिक कार्यक्रम में मंत्री डंक ने बहन के आग्रह पर किया डांस

2020-12-06 16 Dailymotion

मांगलिक कार्यक्रम में मंत्री डंक सुवासरा नगर में नगर परिषद के सभापति रमेश कुमावत की बिटिया की शादी में पहुंचे। नवीन नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री मे शादी का आनंद लिया। इस अवसर पर स्नेह के साथ मंत्री डंग छोटी बहन का आग्रह पर शादी में आनंद के साथ डांस किया। सुवासरा नगर परिषद में सभापति रमेश कुमावत के परिवार में बिटिया के विवाह समारोह अवसर पर परिजनों के साथ आनंद के यह पल जीवन भर स्मरणीय रहेंगे। जिनका वीडियो खुद मंत्री डंग ने अपने फेसबुक व ट्विटर पर शेयर किया।