Surprise Me!

राजपुताना क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का कल मंगलवार को हुआ समापन

2020-12-23 8 Dailymotion

गरौठा, झांसी: गरौठा के ग्राम गोकुल में चल रहे "राजपुताना क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का कल मंगलवार को हुआ समापन। समापन कर्ता के रूप में केशव सिंह परिहार ग्राम प्रधान कुरैठा बामौर रहे मौजूद। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की नही है कमी। सिकरी ने गोकुल को पराजित कर फाइनल मुकाबला किया अपने नाम। इस टूर्नामेंट के कमेटी अध्यक्ष गोलू ठाकुर पहरा, कोषाध्यक्ष विजय ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर रहे।