Surprise Me!

आग से घर जलकर राख, भारी नुकसान

2021-01-06 4 Dailymotion

यूपी के हमीरपुर में आज देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते एक कच्चे मकान की खपरैल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपने आगोश में में लिया जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया जिससे मकान के अन्दर 8 बकरियों सहित बकरियों के कई बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई साथ ही एक भैंस का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया।आग इतनी भीषण थी कि बगल के कमरें मे रखी दुकान को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया।

मामला बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गाँव का है जहाँ पर देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से घर गृहस्थी व दुकान सहित 8 बकरियों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई हैं देर रात सभी लोग सो रहे थे तभी पड़ोसियों ने शोर मचाकर जगाया जब तक पीड़ित परिवार जगा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था ।जब तक ग्रामीणों की सहायता से आग बुझा पाते तब तक पूरा मकान जलकर खाक हो गया।उन्होंने बताया कि आग मे आग आठ जिंदा बकरिया, दुकान का सारा सामान सहित लगभग 20-30 हजार रुपये भी जलकर खाक हो गये है।कुल मिलाकर लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।