Surprise Me!

Farmer Protest: एक बार फिर बातचीत की टेबल पर सरकार और किसान, देखें रिपोर्ट

2021-01-20 7 Dailymotion

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 56वें दिन में प्रवेश कर गया है. कड़ाके की सर्दी में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलनरत हैं. इस बीच इस मसले का हल निकालने के लिए किसानों के साथ सरकार की बातचीत लगातार जारी है. अब तक 9 दौर की वार्ता हो चुकी है. हालांकि वो बेनतीजा रहीं. लेकिन कुछ उम्मीदों के साथ आज 10वें दौर की वार्ता किसानों और सरकार के बीच होने जा रही है. 
Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #BJP #Narendrasinghtomar #Supremecourt #Delhipolice