Surprise Me!

सोठियाना गांव में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग

2021-02-07 1 Dailymotion

रमिया बेहड़ ब्लॉक के क्षेत्र ग्राम पंचायत दुलही दुलही ग्राम पंचायत निवासी सोठियाना गांव में अज्ञात कारणों से भीषण लगी आग आग लगने से दो घर जलकर हुए राख जिन व्यक्ति के घर जले हैं उनका नाम है। निवासी सोठियाना साबित अली और उनके बेटे गुफरान अली मौलाना बाप बेटे दोनों के घरों में रखा था। काफी सामान जो जलकर राख हुआ एक बैलगाड़ी का पूरा सेट जलकर हुआ। खाक सारे घर के कम्मल रजाई सारे घर के कपड़े और जो भी घर में सामान रखा था। सारा सामान जलकर हुआ राख घर में रखा गल्ला धान और सरसों की लाही जल गई घर में 3 चारपाई और एक तखत और एक साइकिल जल गई हैं। गांव के लोगों ने आग देखा तो दौड़कर पहुंचे और आग पर पानी डाल डाल के काबू पा लिया है।