Surprise Me!

Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary: BSF Dog Squad, Air India ने स्वच्छता मिशन को किया प्रमोट

2021-02-22 3 Dailymotion

Mahatma Gandhi’s 150th Birth Anniversary: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिन देश भर में मनाया गया. BSF Dog Squad और Air India ने इस दिन को अलग तरीके से मनाया. BSF Dog Squad ने जम्मू सड़कों पर प्लास्टिक और कूड़ा उठाकर कूड़ेदान में डाला. ऐसा उन्होंने स्वच्छता मिशन (Swachh Bharat Mission) को प्रमोट करने के लिए किया. Air India ने Airbus A320 एयरक्राफ्ट के पिछले हिस्से पर महात्मा गांधी का स्कैच बनाया.