Surprise Me!

लखनऊ: जब मॉल में पुलिस बनी चोर, मचाया शोर, चोरी के आरोप में सिपाही की पिटाई

2021-02-25 36 Dailymotion

लखनऊ। मॉल में खरीदारी करने गए सिपाही की चोरी के आरोप में पिटाई हुई। ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे चोरी कर तीन शर्ट पहन कर निकले सिपाही की मेटल डिटेक्टर ने पोल खोली दी। सायरन बजने पर गार्डों और कर्मचारियों ने दबोच लिया। मॉल के कर्मचारियों और भीड़ ने सिपाही की पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित V mart का मामला है।