Surprise Me!

क्या WhatsApp से बेहतर है भारतीय ऐप Sandes ?

2021-02-27 2 Dailymotion

भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्‍यान में रखते हुए Sandes नाम की ऐप लांच की है, सरकार का कहना है इस ऐप का डेटा भारतीय सर्वर में सेव होगा साथ ही उपभोक्‍ताओ के फोन की निजी जानकारी कहीं और शेयर नहीं की जाएगी। अगर आपको ध्‍यान हो तो WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सरकार और कंपनी के बीच काफी तनातनी चल रही है। संदेश के अलावा संवाद नाम की एप भी भारत सरकार बना रही है जिसमे सरकारी काम-काज किया जाएगा।