Surprise Me!

Inflation: बढ़कर 819 रुपये का हुआ LPG सिलेंडर, बिगड़ेगा आपकी रसोई का बजट

2021-03-01 5 Dailymotion

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस मूल्य बदलाव के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम (किलो) घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये होगी। जबकि, 19 किलोग्राम के व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 95 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 1614 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.
#Inflation # LPGcylinderprice #Petroldieselprice