Surprise Me!

गांव की महिलाओं को अपने अधिकारो से अवगत कराया

2021-03-09 17 Dailymotion

अयोध्या जिले में बीकापुर के इछौरी रामदासपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर सपा नेत्री शकुन्तला निषाद ने गांव की महिलाओं को महिला अधिकारों के बारे में जागरूक किया,और गीत के माध्यम से बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा।अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी का जयकारा लगाया।इस अवसर पर वन्दना जायसवाल निशा वर्मा रीता सोनी मिथलेश वर्मा मालती वर्मा सुखराजी आदि कई महिला व पुरुष मौजूद रहे।