Surprise Me!

श्री विट्ठल मंदिर में मनाई स्वामी रामदास नवमी, हुए कई आयोजन

2021-03-09 10 Dailymotion

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में सोमवार को स्वामी रामदास नवमी के अवसर पर श्री विट्ठल मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा कर धार्मिक आयोजन किए गए। रामदास नवमी पर सुबह श्री विट्ठल व रुक्मणी देवी का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात शाम को समाजजनों द्वारा महाआरती, महा प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें कार्यवाहक सुनील विभूते, सुरेश वडनेकर, ललित, आनंद करमरकर, निशांत देशमुख, शिवाजी पवार सहित अन्य उपस्थित रहे।