Surprise Me!

जब तक किसान विरोधी तीनों बिल वापस नहीं किसानों की वापसी नहीं

2021-03-26 23 Dailymotion

अयोध्या जिले में भारत बंद आह्वान को विफल करने हेतु किसान नेताओं पर चला पुलिस का चाबुक किसान सभा के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद इसहाक को पुलिस ने घर पर किया नजरबंद। अन्य कई नेताओं की खोज में पुलिस ने की रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी। किसान नेता शेख मोहम्मद इसहाक ने आह्वान किया कि जब तक तीनों किसान विरोधी बिल की वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं भारत बंद आह्वान को सफल बनाने हेतु किसानों से सहयोग की अपील।