Surprise Me!

VIDEO: ज्वालामुखी से बह रही है आग की नदी, सामने बेपरवाह लोग खेल रहे थे वॉलीबॉल, मौत को दावत

2021-03-30 129 Dailymotion

आइसलैंड: आपने किसी लोहार को लोहा पिघलाते देखा है, अगर देखा है तो आपने उसवक्त आग को महसूस किया होगा तो आप समझ सकते हैं कि अगर कोई ज्वालामुखी फटता है तो उससे निकलने वाली आग की नदी कैसे हो सकती है और उसके चपेट में आने वाला इंसान या जानवरों का क्या हो सकता है। आइसलैंड में 6 हजार साल शांत रहने के बाद एक ज्वालामुखी फटा है लेकिन लोगों ने उस ज्वालामुखी को मजाक के तौर पर ले लिया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पीछे ज्वालामुखी फूटा पड़ा है और सामने लोग वॉलीबॉल खेल रहे हैं। आइसलैंड में ज्वालामुखी फटने से कई सौ मीटर तक आग की नदी बह रही है।