Surprise Me!

1710 डोज चुराने के बाद चोर ने वापस की कोरोना वैक्सीन, कागज में लिखा- 'सॉरी, पता नहीं था'

2021-04-22 2 Dailymotion

हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल से बुधवार देर रात कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गईं। इसके बाद गुरुवार दोपहर सिविल लाइन थाने के सामने एक अज्ञात युवक झोले में वैक्सीन दे गया और उसमें एक कागज पड़ा था, जिसमें लिखा था- सोरी।