गंगा को अविरल बनाए रखने और इसकी स्वच्छता के लिए आमरण अनशन पर बैठे प्रोफेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानन्द ने 11 अक्टूबर को प्राण त्याग दिए. उन्होंने आखिरी समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई खत लिखे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गंगा से नाता जोड़ने वाले मोदी इस 'गंगापुत्र' को कैसे भूल गए, पूछ रहे हैं अभिसार शर्मा.
Click here to support The Wire: https://thewire.in/support