Surprise Me!

Fake Photo Used to Defame A Woman From JNU

2021-06-03 0 Dailymotion

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रहे फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन एवं प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों, तस्वीरों और जानकारियों के जरिए कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू की छात्रा प्रियंका भारती की फेक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके उनके चरित्र तक पर गलत बातें लिखी जा रही हैं. इस संदर्भ में द वायर के पत्रकार अविचल दुबे ने प्रियंका भारती से बात की है.