Surprise Me!

Mumbai Vaccination_ हीरानंदानी के 390 लोगों को फर्जी वैक्सीन लगा लूट ले गए 4.91 लाख रुपये

2021-06-16 1 Dailymotion

मुंबई (Mumbai) की हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में 30 मई को वैक्‍सीन ड्राइव (Vaccination Drive) का आयोजन किया गया था, जिसमें सोसाइटी के 390 लोगों ने हिस्‍सा लिया। हालांकि बाद में पता चला कि सोसाइटी में जो वैक्‍सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी वह पूरी तरह से फर्जी थी। वैक्सीन के नाम पर सोसाइटी के लोगों से 4.91 लाख की ठगी की गई है।