Surprise Me!

पाकिस्तान में नौकाओं पर बसा गांव

2021-06-25 29 Dailymotion

पाकिस्तान में मंछर झील एक जमाने में अपनी मछलियों, परिंदो, जलीय पौधों और नौकाओं पर बसे गांवों के लिए जानी जाती थी. लेकिन जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण ने आज यहां रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. अब ना तो उतनी मछलियां रहीं और ना उतनी आमदनी. पीने के साफ पानी के भी लाले पड़ गए हैं. देखिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत से खास रिपोर्ट.