Surprise Me!

कानपुर देहात में डीएम खड़े हुए साथ दो बहनों के पीले हुए हाथ

2021-07-01 8 Dailymotion



कानपुर देहात रसूलाबाद के पलियाबांस खेड़ा के मजरा हरलाल निवादा के किसान राम बहादुर कुरील ने बीती 29 मई की रात्रि को फाँसी पर लटककर आत्महत्या कर ली थी।रामबहादुर ने अपनी दो बेटियां कंचन और रूबी की शादी तय कीबथी लेकिन कोरोना महामारी के चलते न तो कोई कमाई हुई और न ही कुछ जुगाड़ हो सका ।जिसके चलते रामबहादुर काफी परेशान रहने लगा और उसने आत्महत्या कर ली।परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने फिर दोनों बेटियों शादी का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया।