Surprise Me!

Zoya Akhtar और Reema Kagti ने 'द गली ग्रोव चैलेंज' किया लॉन्च!!

2021-07-02 44 Dailymotion

जोया अख्तर, रीमा कागती की 'टाइगर बेबी फिल्म्स' (Tiger Baby Films) ने सोशल मीडिया पर 'द गली ग्रोव चैलेंज' लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को खुद को रचनात्मक रूप से पेश करते हुए फिल्म के सुपरहिट गीत 'अपना टाइम आएगा' पर 30 सेकंड का रील वीडियो बनाने के लिए कहा है। इसमें रैपिंग, डांस, रनिंग, ड्राइविंग, कुकिंग सहित वह सब कुछ शामिल हो सकता है जिसकी वे कल्पना कर सकते हैं।