Surprise Me!

Sandeep Budania : 34 बार फेल होने के बाद अफसर बना संदीप बुडानिया, इनकी लव स्टोरी भी गजब की है

2021-07-07 103 Dailymotion

झुंझुनूं, 3 जुलाई। यह कहानी है 28 साल के एक ऐसे लड़के की, जिसने अपनी उम्र से भी ज्यादा बार असफलताएं देखीं। बार-बार टूटा। खूब रोया। किस्मत को जमकर कोसा भी, मगर 10 साल तक हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करना नहीं छोड़ा। नतीजा यह रहा कि 34 बार फेल होने वाला यह लड़का आज आयकर विभाग में इंस्पेक्टर है। नाम है संदीप बुडानिया।