UP में मिला Corona का Corona Kappa, 3rd Wave के दौरान हो सकता है घातक
2021-07-08 10 Dailymotion
यूपी में पहली बार कप्पा वैरिएंट मिला है। इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया जा चुका है। इसके बी.1.617 के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है। बी.1.617 के एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं।