Surprise Me!

Darbhanga blast case: नासिर, इमरान और कफील को लेकर पटना पहुंची NIA, कोर्ट में पेशी

2021-07-09 22 Dailymotion

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल बम ब्लास्ट मामले में NIA टीम नासिर, इमरान और कफील को गुरुवार को दिल्ली से पटना लेकर पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इन्हें लाया गया। तीनों की कल NIA कोर्ट में पेशी होगी। 9 जुलाई तक इन्हें कोर्ट ने रिमांड पर रखा था, जिसकी अवधि खत्म हो रही है।
#Darbhangablast #NIA #DarbhangaRailwayStationBlast