लंदन, 14 जुलाई। अमेरिकी सैनिकों के साथ प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान पूरी तरह पैराशूट न खुलने से एक ब्रिटिश सैनिक 15 हजार फुट की ऊंचाई से जमीन पर आकर गिरा। यह घटना 6 जुलाई की है। ब्रिटिश सैनिक का हाई एल्टीट्यूड लो ओपनिंग (HALO) जंप पूरी तरह पैराशूट नहीं खुल सका और वो सैनिक 15 हजार फुट की ऊंचाई से कैलिफोर्निया स्थित एक छत पर जाकर गिरा। हालाकिं उस पैराशूटर का नाम क्या था और वह सेना कि किस टुकड़ी से था और वह किन अमेरिकी सैनिकों के साथ अभ्यास कर रहा था, ब्रिटिश दूतावास ने इसकी जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह पता चला है कि यह अभ्यास कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड बेस कैंप रॉबर्ट्स से किया जा रहा था। नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।