Surprise Me!

लेजर शो से दिखाया गया ताजनगरी का इतिहास

2021-07-21 5 Dailymotion

आगरा में काली घटाओं और ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच फतेहाबाद रोड पर स्थित सेल्फी प्वाइंट मंगलवार शाम को लेजर शो की रंगीन रोशनी से नहा गया। पहली बार सेल्फी प्वाइंट पर एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) ने पर्यटन को बढ़ावा देने और नाइट कल्चर को प्रोत्साहन देने के लिए लेजर शो शुरू किया, जिसमें रामकथा गूंजी तो आगरा का इतिहास भी लेजर शो के जरिए दिखाया गया। लेजर शो के जरिए राम और कृष्ण की छवि दिखाई गई। सेना का टैंक भी दिखाया गया। लेजर के दौरान बारिश के कारण खलल पड़ा, लेकिन जो लोग पहुंचे, उन्होंने लेजर शो की सराहना की। बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया और सेल्फी खींची।