Surprise Me!

UGC ने बताईं देश में 24 यूनिवर्सिटी फर्जी, 2 की चल रही जांच, देखिए Fake Universities की लिस्ट

2021-08-03 11 Dailymotion

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर की 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया है... ये विश्वविद्यालय यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित देश के अन्य राज्यों से हैं... इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटी जिस राज्य में हैं, वो है यूपी... उत्तर प्रदेश में 8 यूनिवर्सिटी को फेक घोषित किया है...देखिए Fake Universities की पूरी लिस्ट