Surprise Me!

Bilaspur Himachal: जनरल Store में भड़की Fire, 25 लाख का नुकसान Fire News Himachal

2021-08-22 7 Dailymotion

himachal pradesh के bilaspur जिले के Jhanduta विस क्षेत्र की कलोल पंचायत के Bakain गांव में एक general store में देर रात अचानक से fire लग गई। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने स्टोर से धुआं और fire की लपटें निकलते देखीं। इसके बाद स्टोर के मालिक राकेश कुमार को इसकी सूचना दी। वहीं, fire department ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्टोर का सारा goods राख हो चुका था। प्रशासन के अनुसार करीब 25 लाख का losses बताया जा रहा है। आग लगने का कारण short circuit बताया जा रहा है।