CM Yogi new Minister Paltu Ram Profile: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) से करीब 5 महीने पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyya Nath) ने अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया तो बलरामपुर से पहली बार विधानसभा में पहुंचे विधायक पलटू राम (Paltu Ram) को भी कैबिनेट में जगह मिली। सोनकर वोटों पर अच्छी पकड़ रखने वाले पलटूराम (Paltoo Ram) ने अपने करियर की शुरुआत वेल्डिंग के काम से की थी। फिर बीजेपी के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Saran Singh) को अपना राजनीतिक गुरू बनाया और आज सूबे के मंत्री बन गए हैं। पलटूराम की पत्नी भी राजनीति में है, जबकि बेटा डॉक्टर है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में पेश है पलटूराम की कहानी...