Surprise Me!

Lakhimpur में Priyanka Gandhi की सक्रियता से बिगड़ा SP-BSP का खेल? BJP कैसे करेगी Damage Control

2021-10-08 1 Dailymotion

UP Assembly Elections and Lakhimpur Khiri: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में 3 अक्टूबर से जारी सियासी हंगामे से एक बात तो साफ है कि चाहें कांग्रेस (Congress) हो या सपा (SP) या फिर बीएसपी (BSP), हर कोई लखीमपुर खीरी होते हैं 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Eletions 2022) में जीत हासिल करना चाहता है। मगर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के यूं फ्रंट फुट पर खेलने से उन्हें सियासी फायदा (Political Mileage) तो मिल ही गया है। मगर सवाल ये उठता है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका को मिला ये फायदा, कहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) के लिए घाटे का सौदा तो नहीं बन गया। सवाल ये भी उठता है कि बीजपी (BJP) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath), लखीमपुर खीरी कांड से हुए नुकसान की भरपाई (Damage Control) कैसे करेंगे क्योंकि किसान आंदोलन (Kisan Andolan) और राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)ने पहले से ही उन्हें मुश्किल में डाला हुआ है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...