Surprise Me!

फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल की तैयारी हुई शुरू / Ishq Vishq / Shahid Kapoor

2021-10-29 10 Dailymotion

बॉलीवुड के कुछ कलाकार हैं जो अपने एक्टिंग से तो लोगों को मात देते ही हैं. लेकिन लुक से भी सभी को पीछे छोड़ देते हैं. उन्हीं में से एक हैं हमारे चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)हैं. जिन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत फिल्म इश्क विश्क (Ishq Vishq)से की थी.फिल्म को दुबारा लाने की बात चल रही है. फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. जिसमें स्क्रिप्ट और स्टार कास्ट को लेकर अहम जानकारी भी सामने आई है.