Surprise Me!

Saasha Ramsay Daughter of Shayam Ramsay Directed Horror Flim Motel। साशा रामसे फिल्म ‘मोटेल’

2021-11-02 1 Dailymotion

80 और 90 के दशक की हॉरर फिल्मों के निर्देशन में अक्सर आपने एक नाम सुना होगा और वह है रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे। श्याम रामसे हॉरर फिल्म के के माने निर्देशक रहे हैं और एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में उन्होंने बनाई है। अब श्याम रामसे की बेटी साशा रामसे से फिल्म मोटेल से हॉरर फिल्मों की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती हैं। साशा ने बताया कि वे अपने पिता की फिल्मों की तरह हॉरर फिल्मों का जादू लोगों पर चलाना चाहती हैं