Surprise Me!

Kangana Ranaut Speech On Freedom: कंगना के बयान पर भड़के Owaisi। Kangana Ranaut Latest News Today

2021-11-15 26 Dailymotion

Kangana Ranaut Speech On Freedom: कंगना के बयान पर भड़के Owaisi। Kangana Ranaut Latest News Today

#KanganaRanautSpeech #AsaduddinOwaisi #KanganaRanautStatement

कंगना रणौत देश की आजादी का साल 2014 बताकर कंगना विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनसे पद्मश्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि अपने विवादित बयान के बाद भी कंगना माफी मांगने को तैयार नहीं हैं उन्होंने कहा है कि 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी। अब कंगना के इस बयान पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है।