गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने मोरबी जिला में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मालिया मियाणा से 120 किलो ड्रग्स की जब्ती की है. इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस मामले के तार पाकिस्तान के ड्रग माफिया खालिद बख्श (Khalid Bakhsh) से जुड़े बताए जा रहे हैं. खबर है कि नशीला पदार्थ पाकिस्तान से ही भारत पहुंचाया गया था.
#GujaratDrugsCase #Gujaratpolice #Drugs