संगरूर। पंजाब के संगरूर में आज सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की बड़ी रैली हो रही है। इससे पहले यहां सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का शिक्षकों ने भारी विरोध किया। चन्नी की रैली में विरोध-प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार बीएड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) शिक्षकों को पुलिस ने घसीट-घसीटकर वहां से हटाया। कई महिला प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में ले लिया गया। शिक्षकों पर पुलिस की हिंसक कार्रवाई के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लोग विचलित हो सकते हैं।