Jaipur Royal Family property dispute: जयपुर राजघराने में सालों से चला आ रहा संपत्ति विवाद आखिरकार सुलझ गया है। महारानी गायत्री देवी (Maharani Gayatri Devi) के निधन के बाद से ही उनके पोते-पोती और सौतेले बेटे के वारिसों के बीच चल रहे केस को अदालत में बाहर ही सुलझा लिया गया है। जिसके बाद अब जयपुर के मशहूर जय महल पैलेस (Jai Mahal Palace) पर राजमाता गायत्री देवी के पोते-पोती का नियंत्रण होगा, जबकि गायत्री देवी के सौतेले बेटे पृथ्वी सिंह (Prithvi Singh) के परिवार को रामबाग पैलेस (Ram Bagh Palace) का नियंत्रण मिलेगा। इन दोनों ही महलों में ताज ग्रुप के होटल (Taj Hotel) चल रहे हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...