Surprise Me!

अखिलेश यादव का बड़ा चुनावी दाव, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली होगी फ्री

2022-01-03 8 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जनता से वादे करने में जुटे हैं। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वादा किया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी और सिंचाई बिल माफ किया जाएगा। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में ‘‘नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 2022 में ‘न्यू यूपी' में नयी रोशनी से नया साल होगा और 300 यूनिट घरेलू बिजली के अलावा सिंचाई बिल भी माफ कर दिए जाएंगे।अखिलेश यादव ने सबको कहा कि ''नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली देे। सपा सरकार आएगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।