Surprise Me!

'शर्माजी' हो सकते हैं UP के अगले CM, भरी सभा में मंच से BJP के पूर्व सांसद ने किया ऐलान

2022-01-07 1,273 Dailymotion

लखनऊ, 07 जनवरी: पिछले काफी वक्त से एक सवाल उत्तर प्रदेश की राजनीति के अंदर उठा रहा है और वो सवाल यह है क्या बीजेपी उत्तर प्रदेश में सीएम फेस बदलेगी?। हालांकि, इस सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ के नाम पर महुर लगा चुके हो। लेकिन पार्टी के अंदर योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व रास नहीं आ रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व मऊ से पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर का बयान कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है।