Surprise Me!

Budget 2022: पत्रकार ने पुछा मंहगाई और रोजगार पर गोलमोल जवाब क्यों ? वित्त मंत्री का ऐसा था रिएक्शन

2022-02-02 362 Dailymotion

यूनियन बजट 2022 पेश होने के बाद से ही चर्चा में है.... बजट के बाद होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से पूछा मंहगाई पर सरकार गोलमोल जवाब क्यों दे रही है... इस सवाल पर वित्त मंत्री भड़क गई... उन्होंने कहा कि सरकार गोलमोल जवाब नहीं दे रही है.... महंगाई से जनता प्रभावित हो रही है, इस बात से सरकार अच्छी तरह वाकिफ है......