बुरहानपुर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) के रास्तीपुरा में बसंत पंचमी का पर्व हमेशा अनोखे तरीके से मनाया जाता है। यहां के रहने वाले रूपेश महाजन (Rupesh Maharaj) हर साल बसंत पंचमी पर अपने कुलदेवता के मंदिर में कुछ अलग तरह की तैयारियां करते है। इस साल रूपेश महाजन ने अपने कुल देवता के मंदिर की सजावट 50 हजार रूपए के नोटों से की, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।