Surprise Me!

सागर के प्यार में 7 समंदर पार चली आई जर्मनी की मेलिनी, अजमेर के पुष्कर में किया प्रेम विवाह

2022-02-19 9 Dailymotion

अजमेर, 19 फरवरी। कहते हैं कि जोड़ियां पहले से ही तय होती हैं। यही कारण है कि राजस्थान के छोटे से गांव के सागर गुर्जर और जर्मनी की मेलिनी की शादी हुई है। मेलिनी व सागर का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि मसूदा के पास छोटे से गांव शिवपुर निवासी सागर गुर्जर के लिए मेलिनी सात समंदर पार भारत चली आई।