Surprise Me!

Braj Mandal में होरिहारिनें क्यों बरसाती हैं होरिहारों पर लट्ठ ? एक रहस्य समझिये | वनइंडिया हिंदी

2022-03-18 31 Dailymotion

Holi is that festival in which forgetting everything and painting itself in the color of joy and gaiety. It is a festival to be drenched in the colors of fun and excitement, and the thing about celebrating it in Braj Bhoomi is something unique, one of the Holi played in Braj is 'Lathmar Holi' which is very unique in itself, Holi There are discussions of this style all over the world. People come from far and wide to enjoy it and get colored in this color wave.

होली वो त्योहार है जिसमें सब कुछ भूला कर खुद को हर्ष और उल्लास के रंग में रंग दिया जाता है। ये मस्ती और उमंग के रंग में सराबोर हो जाने त्योहार है, और ब्रज भूमि में इसे मनाए जाने की बात ही कुछ निराली है, ब्रज में खेली जाने वाली होली में से एक है ‘लट्ठमार होली’ जो अपने आप में बड़ी अनूठी है, होली के इस अंदाज़ के चर्चे दुनियाभर में हैं। इसका आंनद लेने और इस रंग-तरंग में रंग जाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

#Holi2022 #MathuraVrindavanHoli #oneindiahindi